जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिये 7 पीठासीन अधिकारी नियुक्त
मुरैना
जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये सम्मिलन हेतु मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के तहत कलेक्टर एवं सक्षम प्राधिकारी (पंचायत) श्री बी.कार्तिकेयन ने सभी 7 जनपद पंचायतों के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये है।
आदेश के अनुसार जनपद पंचायत अम्बाह और पोरसा के लिये एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को पीठासीन अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मुरैना के लिये एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य, जनपद पंचायत जौरा के लिये एसडीएम श्री विनोद सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन चारों जनपद पंचायतों में 27 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा।
जनपद पंचायत सबलगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ श्रीमती वंदना जैन, जनपद पंचायत कैलारस के लिये अम्बाह के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजीव समाधिया और जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के लिये जौरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनोद सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इन तीनों जनपद पंचायतों में 28 जुलाई को सम्मिलन होगा।
नियुक्त पीठासीन अधिकारी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन उपरांत की गई कार्यवाही का विवरण उसी दिन विशेष वाहक के हस्ते जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।