November 27, 2024

गुजरात में महाप्रचार, मोदी और केजरीवाल का धुआंधार; राहुल गांधी भी पहली बार

0

गांधीनगर

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग बेहद नजदीक है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किए जा रहे धुआंधार प्रचार के बीच अब कांग्रेस ने भी अभियान को तेज कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों और केजरीवाल के रोड शो के बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी एंट्री करने जा रहे हैं। 1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग से पहले तीनों दल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और उन्हें अपने पाले में लाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

पीएम मोदी लगातार तीसरे दिन अपने गृहराज्य में मतदाताओं से सातवीं बार भाजपा की सरकार बनवाने की अपील करते दिखेंगे। सोमवार को वह सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में रैलियों को संबंधित करेंगे। पीएम सुरेंद्रनगर की रैली से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को साधने की कोशिश करेंगे तो नवसारी में आदिवासी वोटर्स पर फोकस रहेगा। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के दर्जनों वरिष्ठ नेता अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।

राहुल का आगाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली चुनाव सभा होगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी राजकोट और महुधा में चुनावी सभा करेंगे।

अरविंद केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर रोड शो के जरिए अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल पाटीदार समुदाय के गढ़ अमरेली में रोड शोर करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य 'आप' नेता भी प्रचार में शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *