दंमग भू-माफिया के कहर से खेती करने को किसान लाचार
छतरपुर
छतरपुर जिले के राजनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले हल्का राजगढ़ टपरियन में लल्ले अहिरवार बाबूलाल आदिवासी रदवा आदिवासी, मुकेश पाल की जमीनों पर दबंगों के द्वारा मोनू ओमरे, दिल्ली में पदस्थ कमिश्नर के संरक्षण के द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।
दलित आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है कहने को तो मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों को पट्टा जमीन आवंटित की जा रही हैं एवं दलितों को न्याय देने के अलग से अधिकार दिए हुए हैं लेकिन अपनी खुद की जमीन पर अधिकार के लिए किसान दर दर की ठोकरें खाते परेशान हैं अपनी ही जमीन को दबंगों के द्वारा कब्जे से मुक्त नहीं करा पा रहे हैं उनको दबाने की कोशिश की जा रही।
पुलिस थाना से लेकर राजस्व विभाग, मुख्य मंत्री तक लगाई न्याय की गुहार
भाजापा के नेता का संरक्षण होने के कारण किसान को न्याय नहीं मिल पा रहा है जमीन पर कब्जा पाने के लिए किसानों के द्वारा अनशन भी किया गया था किंतु आज दिनांक तक उनको न्याय नहीं मिला और न ही किसी प्रकार का निराकरण किसानो कि भूमि पर हो रहा है पटवारी, राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से गुमराह किया जा रहा है ना तो सही तरीके से जमीन का सीमांकन किया जा रहा है और ना ही किसानों की कोई सुन रहा राजनीतिक रसूख के चलते किसान लाचार है।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत होने के बाद भी किसानों को नहीं मिला न्याय
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार जनमानस और किसानों की जमीन पर कोई कब्जा ना करें उसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे रही है लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण किसान की जमीनों पर दमंगो के द्वारा कब्जा किया जा रहा है किसानों के साथ हो रहे अत्याचार पर कोई साथ देने वाला नजर नहीं आ रहा है जब तो किसान आज खेती करने के लिए मोहताज नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के अंतर्गत छतरपुर जिले में दबंग भू माफियाओं का कहर चल रहा है और किसानों को जगह-जगह जमीन छीनकर कब्जा किया जा रहा है ऐसा ही मामला राजनगर तहसील अंतर्गत आया है जहां पर ग्राम पंचायत राजगढ़ के टपरियन हार की जमीन मैं दबंग मोनू शिवहरे जो कि जमीन का भूमाफिया है।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस चौकी चंद्र नगर से लेकर मुख्यमंत्री महोदय तक लिखित शिकायत कीपरन्तु यहां तक की किसानों को अनशन पर भी बैठना पड़ा लेकिन नतीजा सामने जीरो आया आज पुनः पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत पर दर्ज करवाई साथ ही मध्यप्रदेश शासन कि कुछ परती जमीन पन्ना टाइगर रिजर्व के परीक्षेत्र में आ रही है करीब 10 एकड़ जमीन पर भी दबंग भू माफियाओं का कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व को की गई लेकिन आज दिनांक तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई कहने को तो एक कहावत है।
बड़ों के लिए खेल है छोटो के लिए जेल है
लेकिन अब देखना यह है की गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की मदद कर पाएंगे या फिर कुछ भाजपा नेताओं के सहयोग से जिस तरह से अवैध रूप से किसानों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उसी तरह से होता रहेगा या फिर किसानों को अपनी भूमि स्वामी जमीन पर करके खेती कर पाएंगे।