महिला की शिकायत सुन, कलेक्टर ने के हाथ पर लिखा अपना नंबर……
डिंडोरी
एमपी के डिंडोरी जिले में कलेक्टर (Dindori collector vikas mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा लोगों की शिकायत सुनने बाहर निकले हुए थे। इस दौरान एक महिला अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के सामने पहुंची और कहा कि अधिकारी हमारा काम नहीं करते हैं। इसके बाद कलेक्टर ने अपना मोबाइल नंबर महिला के हाथ पर लिख दिया है। महिला के पास खुद का फोन नहीं है। ऐसे में कलेक्टर ने महिला से कहा कि अधिकारी अगर आपका काम नहीं करते हैं तो सीधे किसी से मोबाइल लेकर मुझे फोन करना।
सोशल मीडिया पर डिंडोरी कलेक्टर का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। साथ ही लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। उन्होंने बहुत ही सलीके से महिला के साथ बात की है। कलेक्टर सरकारी योजनाओं को देखने के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान वह लोगों से बात भी कर रहे थे। इस दौरान महिला उनके पास शिकायत लेकर पहुंच गई थी। कलेक्टर ने महिला को भरोसा दिया कि आपका काम हो जाएगा। साथ ही यकीन दिलाने के लिए उन्होंने कलम से खुद ही महिला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया।
कलेक्टर महिला से मोबाइल को लेकर सवाल भी करते हैं। इस पर महिला कहती है कि हमारे पास फोन नहीं है। कलेक्टर विकास मिश्रा अपना नंबर लिखकर कहते हैं कि गांव में किसी के पास भी मोबाइल, उसके पास हमारा नंबर लिखवा देना। आज अफसर गांव आएंगे और काम नहीं हो तो मुझे फोन कर बता देना।बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा नगर परिषद अमले के साथ सुबह में नर्मदा तटों का मुआयना करने गए थे।
उसी दौरान लकड़ी बेचने वाली एक बैगा आदिवासी महिला कलेक्टर के सामने आई थी। महिला गोपालपुर की रहने वाली है। इसके साथ ही कलेक्टर ने तुरंत नगर परिषद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है। कलेक्टर विकास मिश्रा भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर भी अधिकारियों पर भड़के हैं।