November 27, 2024

जैतहरी में 23, कोतमा में 26, पुष्पराजगढ़ में 27 व अनूपपुर में 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0

अनूपपुर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा अभियान के तहत वर्ष 2022-23 अंतर्गत मुख्यमंत्री कप का आयोजन माह नवम्बर एवं दिसम्बर के मध्य ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्‍ती, खो-खो, व्हॉलीबाल एवं फुटबाल खेल आयोजित किए जाएंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक राजन ने बताया है कि मुख्यमंत्री कप में 18 वर्ष से कम आयु समूह के बालक और बालिका खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। खिलाड़ी का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आयु हेतु खिलाड़ी के मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रमाणित आयु प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची ही मान्य होगी।

उन्होंने बताया है कि विकासखण्ड जैतहरी में 23 नवम्बर 2022 को शा. उत्कृष्ट खेल मैदान जैतहरी में, विकासखण्ड कोतमा में 26 नवम्बर 2022 को गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम व शा. महाविद्यालय खेल मैदान कोतमा में, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में 27 नवम्बर 2022 को कोहका स्टेडियम पुष्पराजगढ़ तथा विकासखण्ड अनूपपुर में 30 नवम्बर 2022 को डॉ. कलाम स्टेडियम जमुना में प्रतियोगिता का आयोजन जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु पंजीयन फार्म 19 नवम्बर 2022 तक शाम 5 बजे तक जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड जैतहरी के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल के मोबाइल नम्बर 9685303796, विकासखण्ड अनूपपुर व कोतमा के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री मिथलेश सिंह नेताम के मोबाइल नम्बर 6261617170, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री खेलन प्रसाद कोल के मोबाइल नम्बर 6264043241 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *