November 27, 2024

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक – राजेश कौल

0

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक
मंडला

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में बैठक ली। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

 इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसंबर तक किया जा रहा है। मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक है। श्री कौल ने कहा कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल मतदान केन्द्र स्थल पर स्थानीय व्यक्ति को बीएलए नियुक्त कर सकता है जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की प्रति निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। बीएलए मतदाता सूची का अध्ययन करें तथा आवश्यकतानुसार नाम जोड़ने, काटने तथा स्थानांतरित करने की कार्यवाही में बीएलओ को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आधार कलेक्शन के कार्य में भी सहयोग करने की अपील की। बैठक में श्री कौल ने गरूड़ ऐप, वीएचए हेल्पलाईन तथा टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *