November 24, 2024

PFI की RSS से तुलना, पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ दिल्ली में FIR

0

नई दिल्ली
 
पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से करने वाले पटना के एसएसपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ अश्वनी गुप्ता की शिकायत पर हौज खास थाने में आईपीसी की धाराओं   153A, 153B, 295A, 499, और 500 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश और पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाने वाले आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी।  

अश्वनी गुप्ता ने शिकायत में खुद को बचपन से आरएसएस का सदस्य बताते हुए कहा है कि पटना के एसएसपी ने जानबूझकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने और आरएसएस को बदनाम करने के लिए टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा है कि आरएसएस एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है और देश की सेवा, एकता और कल्याण के लिए कई संगठन चलाता है। गुप्ता ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से करने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, पिछले दिनों पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले पटना में पुलिस ने छापेमारी करते हुए पीएफआई से जुड़े कुछ आतंकियों को पकड़ा था, जो राजधानी में कई खतरनाक साजिश रच रहे थे। पीएम मोदी पर हमले के साथ ही ये भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की इच्छा रखते हैं। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस मॉड्यूल के कामकाज के तरीके का जिक्र करते हुए आरएसएस से तुलना कर दी। उन्होंने इनकी ट्रेनिंग को आरएसएस की शाखा में मिलने वाली ट्रेनिंग जैसा बताया। इस पर बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की थी।

नोटिस मिलने पर एसएसपी की सफाई
पटना एसएसपी के बयान पर हंगामा बढ़ा तो पटना मुख्यालय से उन्हें नोटिस जारी किया गया। हालांकि, मानवजीत सिंह ढिल्लों ने अगले दिन सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने आरएसएस से तुलना वाली बात अपनी ओर से नहीं कही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में आरएसएस की तरह ट्रेनिंग की दलील दी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *