भाजपा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के विरूद्ध थाने में दर्ज कराई शिकायत
कांकेर
भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिह राठौर के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की छवि खराब करने व पीड़िता का नाम सार्वजनिक करने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के खिलाफ कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाने में दर्ज कराये गये शिकायत में कहा गया है कि 21 नवम्बर को कांग्रेस केप्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को बदनाम करने केउददेश्य से झुठे आरोप लगाये गये। श्री मरकाम द्वारा ब्रम्हानंद नेताम पर जो आरोप लगाये गये है वो आधारहीन है। जिस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर कांग्रेस झुठे आरोप लगा रही है, उस रिपोर्ट में श्री नेताम का कही नाम ही नही है, जिससे अपराध में उनकी संलिप्तता दर्शित हो। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रथम सूचना रिपोर्ट व प्रतिवेदन की कापी प्रेसवार्ता के माध्यम से सार्वजनिक कर पीड़िता का नाम उजागर कर दिया है, जो लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 23(2) के तहत दण्डनीय अपराध है।
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के विरुद्ध पीड़िता का नाम सार्वजनिक करने के आरोप में अपराध दर्ज करने की मांग करती है। शिकायत दर्ज कराने वालों में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, हलधर साहू, राजीव लोचन सिंह ,सरस मेहरा, दीपक खटवानी, राजा देवनानी, अरुण कौशिक, वीरेंद्र श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश ठाकुर, आसाराम नेताम, दिनेश नागदोंने, ईश्वर कावड़े, राकेश शर्मा, जयप्रकाश गेडाम आदि उपस्थित रहे।