November 27, 2024

भारत जोड़ो यात्रा से पहले बुरहानपुर में पोस्टर वॉर , हिंदू संगठनों ने केस दर्ज करने की मांग की

0

बुरहानपुर
राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर (Rahul Gandhi Yatra In Burhanpur) पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। सावरकर पर दिए बयान को लेकर हिंदू संगठन के लोग उनका विरोध कर रहे हैं। बुरहानपुर में हिंदू संगठन के लोग उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाना पहुंचे। इस दौरान उनलोगों ने पुलिस से एफआईआर की मांग की है।

हिंदू संगठनों ने स्थानीय कमल तिराहे पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की है। इसके बाद वे लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। राहुल गांधी ने कुछ दिनों पूर्व वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने एक चिट्ठी दिखाते हुए टिप्पणी की थी, जिसे लेकर लगातार हिंदू संगठन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विरोध कर रहे हैं। बुराहनपुर में कई हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर राहुल गांधी का विरोध किया है। हालांकि पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है लेकिन केस दर्ज नहीं किया है।

वहीं, राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी उनके दौरे के दौरान पोस्टर वार पर उतर गई है। शहर में जगह-जगह वीर सावरकर और राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में वीर सावरकर की वीर गाथा अंकित है तो राहुल गांधी के खिलाफ मैसेज नुमा फोटो वायरल किया गया है। विरोध के बीच कांग्रेस को कार्यक्रम को लेकर चिंता सता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *