विश्व धरोहर सप्ताह पर मैं और मेरा धरोहर विषय पर चित्रकला स्पर्धा
रायपुर
संस्कृति विभाग अंतर्गत संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह में मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए मैं और मेरा धरोहर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में रायपुर के विभिन्न स्कूलों जे आर दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर, आर डी तिवारी स्कूल खो-खो पारा, आनंद मार्ग स्कूल बैरन बाजार और शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कुशालपुर, द ग्रेट इंडिया स्कूल और जे एन पांडेय स्कूल रायपुर के कुल 42 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी परिकल्पना को समाहित करते हुए महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में प्रदर्शित कलाकृतियों और स्मारकों के सुंदर चित्र अपने कैनवास पर बनाए। पुरातत्व विभाग के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को अपने धरोहर से परिचित कराना और जागरूक बनाना है। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा विश्व धरोहर सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवंबर को किया जाएगा और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र विभाग की ओर से दिया जाएगा। बुधवार को कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता रखा गया है।