November 27, 2024

अपनी संस्कृति, परम्परा, जीवन-मूल्य और आतिथ्य सत्कार से इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा

0
  • इंदौर बना दुनिया के सपनों का शहर – मुख्यमंत्री चौहान
  • मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस एवं जीआईएस में इन्दौर की जन-भागीदारी पर किया संवाद

भोपाल

इंदौर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के प्रबुद्ध नागरिकों, व्यापारिक, औद्योगिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से दोनों आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक गौरवशाली आयोजन है और इसमें आप सब सक्रिय रूप से सहभागी बने।

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में होने वाले आयोजनों की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठकें और खेलों इंडिया जैसे आयोजन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर को मेहमाननवाजी का बेहतर अवसर मिला है। इस दुर्लभ अवसर से चूके नहीं, व्यवस्थाओं और स्वागत-सत्कार से अतिथियों के दिलों में ऐसी यादगार छाप छोड़ें, जिसे यहाँ आने वाले लोग कभी नहीं भूल पायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सपनों का शहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इण्डोनेशिया में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में देश का नाम बढ़ाने वाले अतिथि इंदौर में आ रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखें। मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है। अतिथि देवो भव:, हमारी परम्परा है। इस परम्परा के अनुरूप आयोजन को अविस्मरणीय बनाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौरवासियों से इन आयोजन में सक्रिय भागीदार बन कर दुनिया को इंदौर की संस्कृति, जीवन-मूल्य और परम्परा का बेहतर उदाहरण दिखायें। उन्होंने कहा कि प्रशासन, आयोजन से जुड़े विभिन्न संगठन, संस्थाएँ हर सप्ताह अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करें। उन्होंने आग्रह किया कि अतिथियों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव भी करायें। मुख्यमंत्री ने अतिथियों को घरों में ठहराने की पहल का स्वागत किया और कहा कि यह एक अभिनव पहल है। इस पहल से इंदौर दुनिया के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये सुझाव भी दिये।

कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री सुउषा ठाकुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed