सराफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
- आरोपीयो द्वारा लूटी गई सोने चांदी के जेवरात एवम नगदी रकम भी बरामद
सतना
फरियादी कृष्ण कुमार सोनी पिता हरवंश प्रसाद सोनी उम्र 41 साल निवासी गोपाल टोला वार्ड नंबर 12 थाना नागौद जिला सतना का थाना अपने छोटे भाई सतीश सोनी व अपने दोस्त बालेंद्र सिंह के साथ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं सोने चांदी का सामान बनाकर व दूसरों की सोने चांदी लाकर बेचने का काम करता हूं आज समय करीबन दोपहर 1:30 से 2:00 के बीच मैं सोने चांदी के जेवर लेकर बेचने के लिए धनखेर गांव गया था गांव पहुंचकर नत्थू लाल अहिरवार के घर पहुंच कर कुछ सामान देकर पैसे लिया और इटौरा गांव जाने के लिए अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 17 सीए 9705 से निकला जैसे ही धन खेर मोड़ के पास पहुंचा तीन अज्ञात व्यक्ति एक काली कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गांव तरफ से आकर मोटरसाइकिल मेरी चार पहिया गाड़ी के सामने लगाकर गाडी से मुझे उतारकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे और सफेद रंग के दो झोले में चांदी एवं सोने के जेवरात एवं 25000 रुपए नगद छीन कर भाग गए । रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री मान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में थाना के स्टाफ को दो टीमों में विभक्त कर निर्देश दिए ।तथा गांव से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की गई तथा भागने वाले रास्तों पर लगे CCTV पर निगरानी रखने के लिए एक टीम लगाई गई। फरियादी द्वारा बताए गए हुलिया, और घटना की जानकारी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु मुखबीर मामूर किए, छेत्र के सक्रिय गुंडा, निगरानी बदमाश की फोटो फरियादी को दिखाई गई,सुनसान वाले इलाकों पर खेतों पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया मुखबिर और फरियादी और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मिले जानकारी के अनुसार कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया मुखविरों के माध्यम से उनके हुलियो का पता लगाया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहीयो को चिन्हित कर उसकी धरपकड़ हेतु जानकारी एकत्र की तो पता चला की घटना के बाद से अपने दो साथियों के साथ वह गांव में नही है तब संदेह और प्रभावी होने पर मुखबिर की मदद से धनखेर में गांव के बाहर खेत के पास तीनों व्यक्तियों की होने की सूचना मिली जहा वाहन नहीं जा सकते थे तब दोनो टीम पैदल ही अलग अलग रास्तों से होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर दूर से देखा तो तीन लड़के खेत में बैठे दिखाई दिए।तब दोनो तरफ से टीम के सदस्यों ने घेराबंदी की संदेहियों ने भागने का प्रयास किया किंतु असफल रहे तीनों संदेहियों को दोनो टीम के सदस्यों ने धर दबोचा जब तीनों से उनका नाम पता पूंछा तो तीनों ने बारी बारी से अपना नाम अमन सिंह, छोटू सिंह, और अंकुल सिंह बताया तब घटना के संबंध में सख्ती से पूंछताछ किया गया तो तीनों ने घटना करना कबूल किया और सामान खेत में मेढ़ के पास छिपाकर रखना बताया , तब तीनों के बताए अनुसार जगह पर रखे सोने चांदी के जेवरात ढूढने के लिए बड़ी मशक्कत के बाद मेढ़ के बीच में सिंचाई के लिए बनाए गए मोघा के बीच में मिट्टी में दबा मिला तब उसे बरामद किया गया तथा लूटे गए नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया है
जप्ती मसरूका
1.सोने के बने जेवरात अंगूठी,कान के झुमके, बाली,नाक के फूल, मंगल सूत्र, लाकेट आदि लगभग 185 ग्राम कीमती लगभग नौ लाख अठावन हजार रुपए
2.चांदी के जेवरात पायल, बिछिया, अंगूठी , चैन, करधन आदि कुल वजनी 5.56 किलो कीमती लगभग दो लाख सन्तानवे हजार छै सौ रुपए
3. तीनों आरोपियों से नगदी जप्त रुपए 25000/
4. घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन स्प्लेंडर MP 19 NE 4022 कीमती लगभग 90000/
कुल जप्त मसरुका लगभग 1370600/ रुपए
गिरफ्तार आरोपी-
1.अमन सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर
2. छोटू उर्फ शिवजी सिंह पिता वंसराज सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर
3.अंकुल सिंह पिता सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धनखेर थाना सिविल लाइन सतना