November 27, 2024

खिलते कमल अभियान से अलग-अलग प्रतिभा के धनी युवाओं को जोड़ेगी BJP

0

भोपाल

मध्यप्रदेश भाजपा अब वार्डों और पंचायतों के उन प्रतिभाशाली युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी जो अलग-अलग प्रतिभा के धनी हैं। ऐसे युवाओं को जोड़ने के लिए एक दिसम्बर से खिलते कमल नाम से अभियान शुरू किया जाएगा। मंडल स्तर पर चलने वाले इस अभियान में एक लाख से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम युवा मोर्चा की टीमें करेंगी और प्रदेश संगठन इसकी मानीटरिंग करेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बताते हैं कि हर गांव में अनेक प्रतिभाएं हैं। कोई कला और संगीत में पारंगत है तो कोई मलखंब और खेल की अलग-अलग कैटेगरी में अपनी विशेष क्षमता और योग्यता रखता है तो कोई भाषण देने और कोई पढ़ाई में अव्वल है। अलग-अलग विधाओं में पारंगत ऐसे युवाओं को जोड़ने का काम इस दौरान किया जाएगा। युवा मोर्चा ऐसे लोगों को खिलते कमल अभियान से जोड़ेगा। मोर्चा यह सुनिश्चित करेगा कि पार्टी के अभियानों में हर वर्ग के युवा की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि मोर्चा कार्यकर्ताओं को हर विधा के प्रतिभावान युवाओं से युवा नीति के लिए सुझाव लेना है। हमें ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें समाज के सामने लाने का प्रयास भी करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *