September 25, 2024

बाहर दिनों से ठंडी पड़ी खाली प्लॉटों के प्लॉट मालिक विरुद्ध कार्रवाई की मुहीम

0

भोपाल

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाली प्लॉटों के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम 13 प्रकरण बनाकर ठंडी पड़ गई है। नगर निगम के अमले ने कार्रवाई शुरू करने से पहले खाली प्लॉट मालिकों से प्लॉट की साफ-सफाई और प्लॉट में भरे पानी को खाली करवाने के लिए अपील जारी की थी। इसके कुछ दिन बाद कार्रवाई शुरू की गई। 11 नवंबर को प्लॉट मालिकों के खिलाफ 13 प्रकरण बनाए गए। इस दौरान कार्रवाई वार्ड 75, 76, 80 और 83 में की गई। 7800 रुपए का फाइन लगाया गया। इसके बाद से खाली प्लॉट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई बंद है। कार्रवाई को बंद हुए करीब 12 दिन हो चुके हैं। इन बाहर दिनों में किसी भी प्लॉट मालिक के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। ज्ञात हो कि यह मुहिम डेंगू की रोकथाम के मद्देनजर चलाई गई थी। वर्तमान में डेंगू के 450 एक्टिव केस हैं।

गंदगी, कचरे और पानी भरा
नगर निगम के जोन 17 और 18 में डेंगू के हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। चूंकि खाली प्लॉटों में गंदगी, कचरे और पानी भरे रहने के कारण डेंगू का लार्वा पनपता है। इसके बावजूद खाली प्लॉट मालिकों के खिलाफ मुहिम को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अपर आयुक्त एमपी सिंह का कहना है कि मुहिम आगे भी जारी रहेगी। कुछ कारणवश फिलहाल कार्रवाई बंद है। जल्द ही इससे चालू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *