बोलेरो और ट्रक में भिडंत, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
जगदलपुर
कोंडागांव जिले में पदस्थ एक जवान के सुसाइड कर लेने के बाद परिजन पड़ोसी राज्य तेलंगाना में अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे कि छत्तीसगढ़ से 30 किमी पहले बोड्डुगुडेम गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज भद्राचलम में चल रहा है। वहीं मृतकों का गांव बम्हनी पूरी तरह से शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोंडागांव जिले में पदस्थ एक जवान ने आत्महत्या कर लिया था। मृत जवान के परिवार के 10 सदस्य बोलेरो वाहन में सवार होकर तेलंगाना के भद्राचलम में दो दिन पहले अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे। मंगलवार की देर शाम बस्तर लौट रहे थे। इसी बीच छत्तीसगढ़ से 30 किमी पहले बोड्डुगुडेम गांव के पास वाहन की ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिडंत इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो में सवार कुछ लोग दूर जा गिरे जबकि चालक समेत एक बुजुर्ग वाहन में ही फंस गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को भद्राचलम अस्पताल पहुंचाया, जहां 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं 2 बच्चों दिव्यांशु ठाकुर और कार्तिक ठाकुर (17) का इलाज भद्राचलम में चल रहा है। एंबुलेंस से जैसे ही सभी 8 मृतकों का शव बम्हनी गांव पहुंचा पूरा गांव शोक में डूबकर रो रहा था। सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए।
मृतकों के नाम
मनीराम ठाकुर (60)
राजेश ठाकुर (50)
किरण ठाकुर (35)
मनीषा ठाकुर (25)
साठ ठाकुर (55)
नयन ठाकुर (60)
डिलेंद्र ठाकुर
श्वेता ठाकुर