ललित कला प्रतियोगिता में दिखी मंत्रमुग्ध कलाकृतियाँ और पेंटिंग्स
रायपुर
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव ललित कला प्रतियोगिता अद्वैत-द थर्ड स्ट्रोक का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग क्राफ्ट मेकिंग, मॉडल मेकिंग, कैनवास पेंटिंग, डूडल आर्ट, रंगोली, मेहंदी, पेबल आर्ट, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, लाइव स्केचिंग व फोटोग्राफी की मंत्रमुग्ध कलाकृतियाँ और पेंटिंग्स देखने को मिली।
कार्यक्रम का आयोजन एम.बी.बी.एस. सत्र 2018 (अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वाल पेंन्टिंग का आयोजन कुल पांच समूह बनाकर किया गया जिनके शीर्षक- इंटिग्रेशन आॅफ आर्ट एण्ड मेडिसीन, पंचसंहार, स्केपिस्म, ब्यूटी आॅफ छत्तीसगढ़, ड्रीम मोटिवेशन इमेजिनेशन थे। इस कार्यक्रम के विजेता इंटिग्रेशन आॅफ आर्ट एण्ड मेडिसीन बने। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू चटर्जी, विशेष अतिथि श्री के.के. अग्रवाल एवं श्री भोजराज धनगर थे, जो इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण भी रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया के सहमति, चेयरपर्सन डॉ. सुमीत त्रिपाठी, एवं को-चेयरपर्सन डॉ. मंजू अग्रवाल के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विभागाध्यक्षों में डॉ. अरविन्द नेरल, डॉ. सुमीत त्रिपाठी, डॉ. मंजू सिंह एवं डॉ. मंजू अग्रवाल रहे।इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अनिकेत गुप्ता (सत्र 2018) एवं सचिव डॉ. लोही महेश्वरी (सत्र 2019) रहे।