28 से शुरू हुआ विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
रायपुर
शुक्र तारा के 20 नवंबर को उदित हो जाने से अब विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरूआत हो चुकी है और परिजन विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए जोड़ों की तलाश में जुट गए हैं और जिन जोड़ों का तय हो चुका है वे नवंबर माह की 28 तारीख और दिसंबर माह के 2, 4, 8, 9 और 14 को तक विवाह कर सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य डा. दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार शुक्र तारा 20 नवंबर को उदित हो चुका है। अब विवाह के लिए कोई रुकावट नहीं है। नवंबर में 28 को शुभ मुहूर्त और दिसंबर माह में पांच मुहूर्त श्रेष्ठ हैं। 16 दिसंबर से मलमास प्रारंभ हो रहा है, सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य को भी विवाह का कारक ग्रह माना जाता है। राशि परिवर्तन के दौरान एक माह तक सूर्य मलीन अवस्था में रहेगा, सूर्य, जब अगले महीने 14 जनवरी 2023 को मकर राशि में प्रवेश करेगा तब पुन: शुभ संस्कार शुरू होंगे। इस साल 28 नवंबर के अगहन शुक्ल पंचमी तिथि पर श्रीराम-सीता विवाहोत्सव मनाया जाएगा। यह श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है, इस दिन सैकड़ों युवक-युवतियां विवाह बंधन में बंधेंगे।
मार्च महीने में होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक लगने से इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते। होलाष्टक 28 फरवरी से 7 मार्च तक रहेगा। इसके बाद 14 मार्च से मीन मलमास प्रारंभ होगा जो 14 अप्रैल को समाप्त होगा। साथ ही गुरु तारा अस्त हो जाएगा। इस बीच एक महीने फिर विवाह मुहूर्त नहीं होंगे।
दिसंबर में मुहूर्त
दिसंबर – 2, 4, 8, 9, 14
अगले साल 2023 के मुहूर्त
जनवरी – 25 ,26, 27
फरवरी – 6, 9,10 ,15, 16, 22
मार्च – 8, 9, 11