September 25, 2024

कलेक्टर ने किया चितरंगी क्षेत्र का भ्रमण आगनवड़ी केन्द्रो विद्यालयो स्वास्थ्य केन्द्रो का किये निरीक्षण

0

बैगा बस्ती के नागरिको की समस्याओ को सुन अधिकारियो को समस्याओ के निराकरण का दिये निर्देश

सिंगरौली
कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा आज चितरंगी क्षेत्र का भ्रमण कर आगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालयो, सहित अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास, उचित मूल्य दुकान सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि कलेक्टर श्री परमार के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान आगनवाडी केन्द्र क्रमांक 2 बोदाखूटा, बैगा बस्ती झगरौहा मे पहुचकर आगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली तथा बच्चो की सख्या कम होने पर संबंधित कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। वही बैगा बस्ती मे निवासरत लोगो की समस्याओ से अवगत होने के पश्चात उपस्थित अधिकारियो को नागरिको समस्याओ का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर द्वारा  बोदाखूट  में संचालित प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण कर  बच्चो के पाठन पाठन , मध्यान भोजन से संबंधित जानकारी ली गई। उन्होने शासकीय उचित मूल्य की दुकान मटहनी का निरीक्षण किया। कलेक्टर को राशन लेने आये हितग्राहियो द्वारा अवगत कराया गया कि संबधित सेल्समैन के द्वारा कम मात्रा में राशन का वितरण किया जाता है जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। तथा हितग्राहियो को पात्रता अनुसार राशन वितरण किया जाये। उन्होने उप स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया गया। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो से चर्चा कर उनके उपचार से संबंधित जानकारी ली।

 कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान चितरंगी सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया तथा छात्रावास में छात्रो की दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चत कलेक्टर ने खाद भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित किसानो से खाद उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। तथा संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि किसानो को पयाप्त मात्रा में खाद उपलंब्ध कराये।  तत्पश्चात चितरंगी एसडीएम कोर्ट सहित तहसीलदार न्यायालय का अवलोकन कर राजस्व अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर लंबित राजस्व प्रकरणो के निराकरण हेतु आवश्य निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान एसडीएम चितरंगी सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *