November 26, 2024

कोल उपभोक्ता इकाइयों को कोल अनुशंसा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

0

 

कलेक्टर अवि प्रसाद ने की बैठक की अध्यक्षता

कटनी।

 कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे बुधवार को कोल उपभोक्ता इकाईयों को कोल अनुशंसा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

            बैठक मे वित्तीय वर्ष 2022-23 के 4 माहों एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के 12 माह के लिए पात्रतानुसार कोल आवंटन की अनुशंसा की गई। इस प्रकार जिले मे कार्यरत 69 चूना उत्पादक इकाइयों को एक लाख 70 हजार 895 टन कोयला, उत्पादन कार्य हेतु और 18 उत्पादन रत इकाइयों को 40 हजार 203 टन कोयले की अनुशंसा जिला स्तरीय समिति द्वारा की गई।

            कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोल उपभोक्ता इकाइयों द्वारा प्राप्त कोयले का उपयोग औद्योगिक उत्पादन कार्य हेतु ही किया जाये। उन्होनें कहा कि जो शेष इकाइयॉं है उनके भी प्रस्ताव प्राप्त होने पर आगामी बैठक मे रखे जांय।

            इसके पूर्व बैठक के संबंध मे महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी दी।

नि-क्षय मित्र बनने का आग्रह

            बैठक मे उद्योगपतियों से जिले को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए सहयोग का आव्हान किया गया और क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण खाद्यान देने के लिए प्रति रोगी 700 रूपये प्रतिमाह के मान से भारतीय रेडक्रास सोसायटी को सहयोग राशि प्रदान करने का आग्रह किया गया। सभी उद्योगपतियो ने इस पुनीत कार्य मे सहभागिता निभानें की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद की इस नेक पहल की सराहना की।

            बैठक मे मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के प्रदेश सचिव सुधीर मिश्रा, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष मुरलीघर रतनानी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष मनीष गेई, अध्यक्ष चूना संघ ब्रज किशोर भार्गव, अध्यक्ष रिफैक्ट्रीज संघ अरविंद गुगालिया, सचिव चूना उत्पादक संघ अनिल नागरथ सहित खनिज, विद्युत उद्योग और जी.एस.टी के अधिकारी, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, रेडक्रास के सभापति सुशील कुमार शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव एवं राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed