September 25, 2024

कलेक्टर ने मोहनिया घाटी टनल के उद्घाटन तैयारियों का लिया जायजा

0

रीवा
नेशनल हाईवे 75 ई में रीवा से गुढ़ होकर सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी स्थित है। इस घाटी में आवागमन को सुगम बनाने के लिए 2280 मीटर लंबाई की सुरंग बनाई गई है। इस सुरंग में पिछले 10 दिनों से परीक्षण के तौर पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इस सुरंग का औपचारिक उद्घाटन दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में संभावित है। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अधिकारियों के साथ मोहनिया घाटी सुरंग एवं संभावित समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस संबंध में बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए रीवा और सीधी जिले के बीच प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क सुरंग मोहनिया घाटी में बनाई गई है। इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा से 6 महीने पहले पूरा हो गया है। इसकी कुल लागत 1004 करोड़ रुपए है। इस सुरंग का औपचारिक उद्घाटन दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में संभावित है। समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए समस्त तैयारियाँ की जा रही हैं।

समारोह में रीवा और सीधी जिले के आमजनों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल का निर्धारण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के लिए दो हैलीपैड बनाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन तथा समारोह के लिए अन्य सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम अनुराग तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग, कार्यपालन यंत्री पीएचई पंकजराव गोरखेड़े, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी कलेक्टर के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *