सेना के खिलाफ ट्वीट कर बुरी तरह फंसी ऋचा चड्ढा,मांगनी पड़ी माफी
मुंबई
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है, दरअसल, उन्होंने गलवान घाटी को लेकर मजाक बनाया है जिस पर शिवसेना प्रवक्ता (उद्धव गुट) आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी ट्वीट करने वाले ऐसे अभिनेताओं पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
रिपोर्ट के अनुसार ऋचा पर आरोप लग रहे हैं कि वे अपने ट्वीट में भारतीय सेना का मजाक उड़ा रही हैं. जब भारतीय सेना ने कहा कि सरकार अनुमति देगी तो वे पाकिस्तान से POK वापस ले सकते हैं, इसी पर ऋचा ने लिखा (Galwan says Hi) कि गलवान भी आपको हाय करता है. इस ट्वीट पर वह बुरी तरह फंस गई हैं.
वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘रिचा चड्ढा जैसी थर्ड ग्रेड बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिए भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं. @RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है. मैं मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं.’
फिलहाल, ऋचा ने इतने बवाल के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘मेरा इरादा सेना का अपमान करने का बिल्कुल नहीं था. अगर इन 3 शब्दों से मेरे परिवार को भी ठेस पहुंची है, जो भारत के लिए शहीद हुए मेरे नाना और मेरा भाई जो फौज में है, उनसे भी माफी मांगती हूं.’