बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, फैंस ने उठाए संजू सैमसन को बाहर करने पर सवाल
न्यूजीलैंड में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को अगला टूर बांग्लादेश का करना है जिसके लिए सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने बुधवार को टीम की घोषणा की। इस टीम में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने यश दयाल की जगह ली है और रवींद्र जडेजा के स्थान पर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है। दयाल के पीठ में कुछ दिक्कत है तो रवींद्र जडेजा अभी घुटने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
भारत चार दिसंबर से ढाका में तीन वनडे मैच खेलेगा और उसके बाद 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैच खेलेगा। जडेजा के टेस्ट मैचों में भी चूकने की उम्मीद है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली टीम में लौटे हैं, इन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था।
इस टीम में भी संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है और सूर्यकुमार यादव का नाम भी गायब है जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल उठाए हैं। यहां तक शुबमन गिल का नाम ना होने पर भी फैंस भड़के हैं। एक फैन सैमसन की जगह पर ऋषभ पंत को बार-बार जगह मिलने से इतना निराश है कि वो लिखता है-
राहुल गांधी महिलाओं का हाथ पकड़कर क्यों कर रहे हैं Bharat Jodo Yatra
'ऋषभ पंत बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उनको 4 नम्बर पर आजमाया गया 5 नंबर पर भी खिलाया गया 6वे 7वे नंबर पर खिलाया ओपेनिंग भी करवा कर देखी,इसलिए मेरा bcci से अनुरोध है कि पन्त को टीम से बाहर ना किया जाए बल्कि उन्हें गेंदबाज के रूप में भी आजमा कर देखें, क्योंकि हीरे की परख सिर्फ जोहरी….।'
बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
इस दौरे पर भारत ए टीम भी 29 नवंबर से शुरू हो रहे दो चार दिवसीय गेम खेलेगी जहाअभिमन्यु ईश्वरन टीम की कप्तानी करेंगे। चयनकर्ताओं ने दूसरे मैच के लिए अनुभवी क्रिकेटरों चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को नामित किया है। इन दो मैचों के लिए अलग-अलग टीमें इस प्रकार हैं-
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (wk)