पखांजुर उप डाकघर में दो दिवसीय ग्राहक सेवा शिविर आज से
कांकेर
पखांजुर उप डाकघर में भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से विगत कई दिनों से विभिन्न गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं, इसी दिशा में ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए परलकोट उप संभाग के उप संभागीय डाक निरीक्षक अजय देवांगन के दिशा निर्देश में 25 एवं 26 नवम्बर को पखांजुर उप डाकघर में दो दिवसीय डाकघर ग्राहक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
उपसंभागीय डाकघर निरीक्षक अजय देवांगन ने कहा कि लोगों को डाकघर की योजनाओं से जोड?े और उन्हें बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से 25 एवं 26 नवम्बर को भारतीय डाक विभाग और इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट और मोबाइल नंबर जोड?े, 5 वर्ष से छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ 399 रुपये में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करने, भारतीय डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और भारतीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) करने जैसे कार्य शिविर के माध्यम से किये जायेंगे, साथ ही नए लोगों को डाकघर की योजनाओं के लाभ से जोड?े के लिए डाक बचत खाता (एसबी), आवर्ती जमा खाता (आरडी), टीडी खाता जैसे सभी प्रकार के बचत योजनाओं के नवीन खाता शिविर के माध्यम से खोले जायेंगे। इसके अलावा 01 से 10 वर्ष की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने के उद्देश्य के शिविर में विशेष प्रकार से डाकघर सुकन्या योजना के खाते भी खोले जायेंगे। दो दिवसीय इस शिविर में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक लोग पहुंचकर डाकघर के विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।