September 24, 2024

प्रदेश के 8 जिलों में आदर्श स्नातक महाविद्यालय के लिए 536 वैकेंसी मंजूर,जल्द होगी भर्ती

0

भोपाल
 उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 8 जिलों के सरकारी कॉलेजों को रूसा परियोजना के तहत आदर्श स्नातक महाविद्यालय बनाया जा रहा है। इसलिए इन कॉलेजों में 536 रिक्त पद मंजूर किए गए हैं जिसमें से 336 प्रोफेशन एवं असिस्टेंट ऑफिसर और 200 पद एडमिनिस्ट्रेशन एवं ऑफिस स्टाफ के लिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि रूसा परियोजना के अंतर्गत 8 नए आदर्श स्नातक महाविद्यालय (दमोह, राजगढ़, बड़वानी, छतरपुर, गुना, खंडवा, सिंगरौली और विदिशा) में पद निकाले हैं। इसके लिए 336 शैक्षणिक और 200 अशैक्षणिक मिलाकर कुल 536 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया से पहले पूरी कर दी जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि न्यू वैकेंसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 300, प्रिंसिपल 8, स्पोर्ट्स ऑफिसर 8, लाइब्रेरियन 8, हेड क्लर्क 8, अकाउंटेंट 8, सहायक ग्रेड एवं सहायक ग्रेड 1-2 8-8, सहायक ग्रेड-3 16, लैब टेक्नीशियन 40, बुक लिफ्टर 8, इसके अलावा वेटर, स्वीपर, चौकीदार और चपरासी सभी पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *