September 24, 2024

वन विहार अब अलर्ट मोड पर,बाड़े के पास लगेंगे कैमरे पर्यटकों की होगी सर्चिंग

0

 भोपाल

 राजधानी में अब वन विहार की सैर करना आसान नहंी होगा खास तौर पर मनचलों और बदमाशों के लिये क्योंकि इनके प्रति प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही रवीना टंडन के ट्वीट के बाद वन विहार अब अलर्ट मोड पर है।  बाघ के बाड़े में पथराव की घटना के बाद वन विहार का मैनेजमेंट प्रोफेशनल एंगल से नजर आया। उसने इस संबंध में न केवल मैदानी कार्यवाही बल्कि रवीना को रिट्वीट किया कि प्रबंधन पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिन्हा का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। ऐसी कोई भी हरकत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।

पार्टी मनाने वालों पर भी नगर
वन विहार में पार्टी मनाने वालों पर भी अब वहां के गार्ड नजर रखेंगे। इसके लिये वह बराबर गश्त करते रहेंगे। वन विहार की झाड़ियोें में बैठने वाले जोड़ों की सख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। इन लोगों पर भी अब वन विहार प्रबंधन नजर रखेंगे। इससे पहले यहां पर कचरा और प्लास्टिक फेंकने वालों पर भी जुर्माना करने का सिलसिला शुरू किया गया था। वन्य प्राणियों को परेशान करने के मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम1972 के तहत तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *