चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराये पूर्णः-आयुक्त नगर निगम
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी मिली तो संबंधित सहायक एवं उपयंत्री के विरूद्ध होगी कार्यवाही :-पवन सिंह
सिंगरौली
चल रहे निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये कार्यो को निर्धारित समय सीमा पूर्ण कराये। सहायक एवं उपयंत्री प्रति दिन साईटो मे जाकर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करे। उक्त आशय का निर्देश नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दौरान उपस्थित सहायक यंत्रियो एवं उपयत्रियो को दिया गया।निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निगम द्वारा कराये जा रहे बड़े निर्माण कार्यो की जानकारी ली गई। उन्होने पेयजल ,प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि , पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो की देख रेख के साथ ही निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।बैठक मे निगमायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया कि वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद जिन संविदाकारो द्वारा अब तक कार्यो को प्रारंभ नही किया गया है उन्हे नोटिस जारी करे। यदि फिर भी संविदाकारो के द्वारा कार्यो को प्रारंभ नही किया जाता तो उन्हे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करे।
निगमायुक्त ने स्ट्रीट लाईटो के रखरखाव की जानकारी ली एवं खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटो को बदलने का निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने निराकरण किया जाये। संबंधित जोन के सहायक एवं उपयंत्री निर्माण कार्यो की प्रति दिवस निगरानी करे निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में अगर किसी प्रकार की कमी मिली तो संबंधित सहायक एवं उपयंत्री के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था की प्रति दिन मानीटरिंग की जाये। नालियो की सफाई कराकर उनमें किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये। जिन स्थानो पर नालिया छतिग्रस्त हो गई उनका तत्काल सुधार कार्य कराये।