विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियाँ
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की आगामी 3 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व दिव्यांग दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए प्रातः से लेकर शाम तक गतिविधियां आयोजित करें। बैठक में उन्होंने प्रातः स्टेडियम ग्राउंड में दिव्यांगजनों के लिए खेल गतिविधियों आयोजित करने के निर्देश दिए।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दोपहर 12:30 बजे तनखा मेमोरियल स्कूल में डीडीआरसी भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान परिसर में दिव्यांगजनों के लिए रोज़गार स्वरोजगार के कैंप लगेंगे। दिव्यांगजन इस शिविर में भाग लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, फोटो, पासबुक की छायाप्रति तथा दिव्यांगता सर्टिफिकेट जरूर लाएं। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे से दिव्यांगजनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग एवं प्रश्न प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आरसीटी एवं आईटीआई के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करें।