November 26, 2024

समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 28 नवम्बर

0

निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 28 नवम्बर से होगा धान का उपार्जन
सिंगरौली

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 28 नवम्बर से किया जाएगा। ज्वार और बाजरा का उपार्जन एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। धान उपार्जन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। जिले के पंजीकृत  किसानों का  समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जायेगी जिनका सत्यापन किया जा चुका है।    
             
कलेक्टर ने बताया कि एफएक्यू धान के लिए 2040 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। धान खरीदी के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे एवं बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से धान का उपार्जन किया जा रहा है। पंजीकृत किसान अपनी धान बेचने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से दिनांक और समय का निर्धारण करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की सुविधा 23 नवम्बर से आरंभ हो गई है। धान का उपार्जन करने के लिए खरीदी केन्द्र आते समय किसान असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीयन की रसीद, स्लॉट बुकिंग पावती, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल अपने साथ रखें। उपार्जन केन्द्र प्रभारी तथा किसान द्वारा बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन के बाद ही खरीदी की पावती जारी होगी। इसे किसान अपने पास सुरक्षित रखें। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *