वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया व्याख्यान माला का आयोजन
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन के वाणिज्य विभाग द्वारा शुक्रवार को आयकर विवरणी दाखिल करने की प्रक्रिया विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुरेश प्रताप सिंह द्वारा की गई । मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आदि शक्ति मां भगवती सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से पूजा अर्चन किया गया। और अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत के माध्यम से किया। कार्यक्रम के बीज वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसके वर्मा द्वारा अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आइटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. यसएन. मिश्र ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य में रोजगार की अपार संभावना है विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए। चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष सोनी ने अपने उद्बोधन में इस बात को बताया कि आईटीआर फाइल करने की क्यों आवश्यकता है, इसका महत्व क्या हैं, और आई टी आर फार्म को किस तरीके से भरा जाए। उन्होंने अत्यंत सरल तरीके से ऑनलाइन माध्यम से आईटीआर भरने की प्रक्रिया को छात्र छात्राओं को बताया । महाविद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा वाणिज्य परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। और अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं आगे आए और रोजगार उन्मुख शिक्षा को अपनाएं। रोजगार मुखी शिक्षा प्राप्त करने में महाविद्यालय परिवार सदैव हर प्रकार से विद्यार्थियों का सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केएन मिश्र, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप द्विवेदी, वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा, फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ गणेश अग्रवाल, सचिन श्रीवास्तव , डॉ बलराम दास, नवीन राय, सतीश विश्वकर्मा, भूगोल विभाग से केबी नारनौरे, प्रो. सतीश पाठक, वाणिज्य विभाग के अक्षयअग्रवाल, अवधेश पटेल, श्रीमती रुखसार अली और अरुणा मिश्रा, डिकेश्वरी सिंह, रचना पाण्डेय तथा कॉमर्स विभाग के छात्र छात्राये और महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध शुक्ला द्वारा किया गया।