राज्य मंत्री कुशवाह ने किया नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद-थांदला माइक्रो इरिगेशन परियोजना का निरीक्षण
भोपाल
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने झाबुआ जिले में निर्माणाधीन नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद-थांदला परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजना में उपयोग किये जाने वाले पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। राज्य मंत्री कुशवाह ने निर्माण स्थल पर चल रहे हाइड्रो टेस्ट का भी निरीक्षण किया।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि नर्मदा-झाबुआ-पेटलावद-थांदला माइक्रो इरिगेशन बहु-उद्देश्यीय परियोजना की पाइप लाइन को बिछाने के दौरान लेवल (ढाल) को मेंटेन करके रखें, जिससे किसान भाइयों को समान प्रवाह के साथ जल मिल सके। उन्हें खेत तक पानी पहुँचाने के लिये अन्य साधनों का सहारा नहीं लेना पड़े।
राज्य मंत्री कुशवाह ने झाबुआ में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की।