एक्सीडेंट की घटना में आम रास्ता जाम कर बस में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
सभापुर
फरियादी बालेन्द्र पाण्डेय पिता श्यामलाल पाण्डेय 33 वर्ष निवासी मछखडा थाना सभापुर का रिपोर्ट किया कि गहरवार ट्रेवल्स की बस क्र. MP 17 P 0366 मे कण्डक्टरी करता है जो उक्त बस प्रतिदिन सतना से सुखवाहा एवं सुखवाहा से सतना तक चलती है। आज दिनांक 25/11/2022 को बस सुखवाहा से वापस सतना आ रही थी कि सुबह करीब 10.50 बजे जैसे ही बस बोनांजा स्कूल बदखर के पास पहुंची तभी एक बच्ची का रोड क्रास करते वक्त बस से एक्सीडेन्ट हो गया बस को ड्राइवर दादूलाल वर्मा ने उसी स्थान पर खडी कर दिया इतने मे आसपास के लोग एकत्रित हो गये इसके बाद वह लोग एक्सीडेन्ट की घटना को लेकर साहिल खान, अजय मिश्रा, अनिल महाराज का लडका तीनों निवासी बदखर के वाद विवाद कर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मना करने पर तीनों लोग डण्डा व पत्थर से बस का आगे का शीशा तोड दिये तब ड्राइवर बस को आगे बढाने लगा तो वह लोग बस के आगे आकर जबरजस्ती बस को रुकवा लिये और इतने मे शुभम शुक्ला, लल्ला सिंह एवं निखिल तिवारी तीनों निवासी बदखर भी आकर गंदी गंदी गालियां देते हुए पत्थर व डण्डा से बस के पीछे व साइड के शीशा तोडने लगे। मैं एवं ड्राइवर दादूलाल वर्मा समझाने का प्रयास किये किन्तु हम लोगों से मारपीट पर आमादा होने लगे इतने मे अंकुर शुक्ला एवं अक्षत ट्रेडर्स का मालिक भी आ गये और माँ बहन की गालियां देते हुए बोलने लगे कि बस मे आग लगा दो और वह लोग भी तोडफोड करने लगे और 10 -15 लोग और भी आ गये जो बस मैं तोडफोड किये तथा रोड जाम कर दिये आने जाने का रास्ता बंद होने से काफी लंबा जाम लग गया इसके बाद मौके पर पुलिस के आने पर उक्त सभी लोग भाग गये। रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
◆पंजीवद्ध अपराध व धारा- अपराध क्रमांक 1571/22 धारा 341, 294, 427, 34 ipc
◆आरोपियों का विवरण
1. साहिल खान 2. अजय मिश्रा 3. अनिल महाराज का लडका 4. शुभम शुक्ला 5. लल्ला सिंह 6. निखिल तिवारी निवासी बदखर 7.अंकुर शुक्ला 8. अक्षत ट्रेडर्स का मालिक और 10 -15 लोग अन्य