एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की मुश्किलें अभी ओर बढ़ेंगी ,सख्त एक्शन की तैयारी में शिवराज सरकार
भोपाल
फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा की मुश्किलें मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है। उनके खिलाफ प्रदेश में एफआईआर दर्ज हो सकती है। यह संकेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं। भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर सरकार के आदेश का पालन करने वाले बयान पर गलवान वाला ट्वीट कर अभिनेत्री रिचा चड्ढा बुरी तरह फंस गई है। उनके इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश की पुलिस को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कानूनी राय लेने के निर्देश दिए हैं, यदि इस मामले में अपराध पाया जाता है कि तो रिचा के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस एफआईआर दर्ज हो सकती है। इधर उनके इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिचा का नसीहत देते हुए कहा है कि ये सेना है, सिनेमा नहीं है। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है।
ट्वीट को बताया सेना का अपमान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पीओके फिर से भारत के कब्जे में होगा। इसी बयान पर सेना के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रतिक्रिया दी थी। सेना के इस बयान पर रिचा ने एक ट्वीट किया था। रिचा के इस ट्वीट को अधिकांश लोग सुरक्षाबलों का अपमान बता रहे हैं। रिचा अब माफी मांगकर अपने खानदान में सेना परंपरा की दुहाई दे रही हैं।