पुलिस महानिरीक्षक ने बेसिक पुलिसिंग, बीट प्रणाली को मजबूत करने पर दिया जोर
बलरामपुर
नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिला बलरामपुर का प्रथम भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड पहुंचकर सलामी ली गई तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में परेड का निरीक्षण किया गया परेड निरीक्षण के दौरान अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में किट परेड का भी निरीक्षण किया गया किट निरीक्षण उपरांत एमटी शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया।
रक्षित केंद्र बलरामपुर में परेड निरीक्षण बाद आईजी सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की मौजूदगी में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई एवं जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे उन्हें वर्चुअली मीटिंग में जोड़कर बैठक में शामिल किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने आईजी सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा बारी-बारी से समस्त थाना चौकी प्रभारीयों से उनके थानों में पुराने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने एवं थाना चौकी में प्राप्त फरियाद सूचना रिपोर्ट पर बिना विलंब किए तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतत निगाह रखने तथा नियमित रुप से गश्त पेट्रोलिंग करने तथा थाना चौकी में अभिलेख को उत्तम तरीके से रखने, स्थाई वारंटी को अधिक से अधिक तामिली अभियान चलाकर करने, आम जनता के मध्य पुलिस की स्वच्छ होनी चाहिए, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन किसी भी प्रकार से नहीं हो, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे कहा गया। बैठक में आईजी श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी प्रभारियों का परिचय लेते हुए थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना-चौकी में तैनात बल, लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उसे समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिए।