संशय :2009 बैच के 26 अफसरों में से 14 अफसर ही डीआईजी बनेंगे
भोपाल
वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी बनाने के लिए विभागीय समिति की बैठक के बाद भी यह संशय बना हुआ है कि कितने अफसर डीआईजी बनेंगे। प्रदेश में अभी की स्थिति में वर्ष 2009 बैच के 26 अफसरों में से 14 अफसर ही डीआईजी बनाए जा सकते हैं, जबकि पुलिस मुख्यालय चाहता है कि बैच के सभी अफसर डीआईजी बन जाएं। इसके चलते फिर से प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है।
ऐसे बनेंगे 14 अफसर डीआईजी
प्रदेश में डीआईजी के 27 पद कॉडर और 4 पद एक्स कॉडर के हैं। इसमें से 21 अफसर अभी प्रदेश में डीआईजी हैं। जबकि वर्ष 2005 बैच के सुशांत सक्सेना और डॉ. आशीष की आईजी के लिए डीपीसी हो गई है, ये दोनों अफसर डीआईजी से आईजी होने जा रहे हैं। इन दो अफसरों के डीआईजी के पद खाली होने जा रहे हैं। वहीं डीआईजी छतरपुर विवेक राज सिंह अपने मूल कॉडर असम-मेघालय वापस जा रहे हैं। छठवीं बटालियन के वर्ष 2009 बैच के अफसर रुडाल्फो अल्वारेज प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने वाले हैं। रुडाल्फो अपने बैच के तीसरे नंबर के अफसर हैं, उनके रिलीव होने पर उनके ही बैच के एक अफसर को डीआईजी बनाया जाएगा। इस तरह से प्रदेश में 14 डीआईजी बन जाएंगे। जबकि वर्ष 2009 बैच के अफसरों की संख्या 26 हैं, इनमें से एक अफसर की डीपीसी नहीं हुई।
इन अफसरों को नहीं होगी परेशानी
एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवतीन भसीन, कमांडेंट 6वीं वाहिनी रुडाल्फो अल्वारेज, एसएसपी रेडियो अमित सिंह, डायरेक्टर एफएसएल शशिकांत शुक्ला, एआईजी प्रशासन संतोष सिंह गौर, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एआईजी प्रबंध सुनील कुमार पांडे, कमांडेंट प्रथम वाहिनी ओमप्रकाश त्रिपाठी, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एसपी एसटीएफ मनोज कुमार सिंह, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी राजगढ अवधेश कुमार गोस्वामी, इंदौर डीसीपी महेश चंद्र जैन इन 14 अफसरों को डीआईजी बनने में कोई दिक्कत नहीं हैं। रुडाल्फो अल्वारेज के रिलीव होने पर 32 वीं वाहिनी की कमांडेंट सविता सोहाने डीआईजी बन जाएंगी।
इन पर फंसा हुआ हैं पेंच
इन अफसरों के बाद जिन 10 अफसरों को डीआईजी बनने पर अभी संशय की स्थिति हैं उनमें कमांडेंट 29 वीं वाहिनी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसपी दमोह दालूराम तेनिवार, कमांडेंट 9वीं वाहिनी साकेत प्रकाश पांडे, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी निवाडी तुषारकांत विद्यार्थी, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एसपी सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, कमांडेंट सातवीं वाहिनी अतुल सिंह और एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल है। इन अफसरों को डीआईजी बनाए जाने की गेंद फिलहाल एमएचए के पाले में है।