धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आए 343 नए मरीज
नई दिल्ली
कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आईं है। भारत में कोविड 19 के केसों की रफ्तार बेहद धीमी पड़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के अंगर 343 नए मरीज सामने आए है। तो वहीं, चार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण से स्वास्थ होने वाले मरीजों की दर लगभग 98.80 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना के 343 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,71,562 हो गई है। जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5,263 रह गई है। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में चार और मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,612 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,35,687 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5,263 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपराधीन मरीजों की संख्या में 132 मामलों की कमी आई है। देश में कोरोना से रिकवर होने वालों मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,35,687 हो गई है।
देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए 492 नए मरीज इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2 लाख 83 हजार 08 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 219.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।