IND vs NZ 2nd ODI: संजू सैमसन की फिर छिनी प्लेइंग XI की जगह, फैन्स हुए आग-बबूला
नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। बारिश के चलते टॉस में कुछ देरी हुई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं, दोनों की जगह क्रम से दीपक हुड्डा और दीपक चाहर ले रहे हैं। इसके बाद फैन्स आग-बबूला हो गए। सैमसन को प्लेइंग XI से बाहर करना फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान सैमसन एक भी मैच में मौका नहीं मिला था और पहला वनडे खेलने के बाद एक बार फिर वह ड्रॉप हो गए हैं।
फैन्स इस बात को लेकर नाराज हैं कि सीरीज के पहले मैच में 23 गेंद पर 15 रन बनाने वाले ऋषभ पंत अभी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, जबकि 38 गेंद पर 36 रन बनाने वाले सैमसन को बाहर बैठना पड़ रहा है। सैमसन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की लड़खड़ाई पारी को संभाला था। ऐसे में पंत की जगह सैमसन का बाहर जाना फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। फैन्स ने जमकर टीम मैनेजमेंट की क्लास लगाई है।
भारत का प्लेइंग XI
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।