धार के जिले के धरमपुरी में संविधान दिवस एवं आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
नगर में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा
धार
आम आदमी पार्टी द्वारा धरमपुरी नगर में स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया और ईश्वर से कामना की कि देश में संविधान के मूल्यों की रक्षा हो, देश में अमन और भाईचारा बना रहे। 26 नवंबर आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस भी है इसी दिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी इसलिए संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस एक साथ मनाया गया। इसके बाद नगर व विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बेंट टापू पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी के सदस्य दिलीप जी जाट इतने आक्रोशित थे कि अपराधियों को जिला बदर करने की मांग तक कर दी। ज्ञापन में कहा गया कि अगर अपराधियों को जल्द नही पकड़ा गया तो आम आदमी पार्टी धरमपुरी नगर में आंदोलन भी करेगी।
इस अवसर पर मुख्य भूमिका आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय संगठन सचिव राजकुमार दुबे, धरमपुरी विधानसभा अध्यक्ष संतोष कटारे, धरमपुरी नगर अध्यक्ष वाहिद शेख और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप जी जाट की रही, साथ ही अफजल खान, सुरेंद्र मुवेल, महेश प्रजापत, डॉक्टर संजय मचार, शफान हुसैन बरकाती, अरशद खान एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।