दिल्ली की हवा में जहर का स्तर बढ़ता जा रहा,AQI बेहद खराब
नई दिल्ली
ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली की हवा में जहर का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI बेहद खराब बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी की हवा फिर दम घोंट रही है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होने के साथ अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है. IMD के अनुसार, तापमान में गिरावट के साथ ही हवाएं भी कमजोर हो गई हैं. ऐसे में अगले कुछ दिनों में प्रदूषण और परेशान कर सकता है.
SAFAR के मुताबिक, आज यानी सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 रहने के आसार हैं, जो बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में आज भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 300 के पार दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI
दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 344 बहुत खराब
शादीपुर 362 बहुत खराब
द्वारका NSIT 328 बहुत खराब
डीटीयू 302 बहुत खराब
आईटीओ 316 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 321 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 311 बहुत खराब
आर के पुरम 356 बहुत खराब
पंजाबी बाग 346 बहुत खराब
लोधी रोड 254 खराब
नॉर्थ कैंपस NA –
मथुरा रोड 300 खराब
पूसा 324 बहुत खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 309 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 329 बहुत खराब
नेहरू नगर 387 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 364 बहुत खराब
पटपड़गंज 359 बहुत खराब
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 328 बहुत खराब
अशोक विहार 351 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 375 बहुत खराब
सोनिया विहार 346 बहुत खराब
रोहिणी 352 बहुत खराब
विवेक विहार 358 बहुत खराब
नजफगढ़ 267 खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 326 बहुत खराब
नरेला 260 खराब
ओखला फेज-2 313 बहुत खराब
वजीरपुर 354 बहुत खराब
बवाना 349 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 167 मध्यम
मुंडका 341 बहुत खराब
आनंद विहार 378 बहुत खराब
दिलशाद गार्डन 274 खराब
बुराड़ी 310 बहुत खराब
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 2 की पाबंदियां लागू हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का मानो सीधा संबंध है. किसी और कारक की बात न की जाए तो दिल्ली में जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे ही यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. इन दिनों दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है और प्रदूषण भी अपना कहर बरपा रहा है. आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. इसके साथ ही सुबह के वक्त आसमान में धुंध रह सकती है जबकि पूरे दिन आसमान साफ रहेगा.