थोड़ी दरार और थोड़ी तकरार दिखेगी शोज में
‘दूसरी माँ’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में दर्शक थोड़ी दरार और थोड़ी तकरार देखेंगे। एंडटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा अंगूरी (शुभांगी अत्रे) एक सपना देखती है और चीखते हुये जाग जागती है, जबकि तिवारी (रोहिताश्व गौड़) उसे शांत करने का प्रयास करता है। विभूति (आसिफ शेख) एक सपना देखता है, जिसमें अंगूरी उसे ‘बेटा’ कहकर बुला रही है और वह हड़बड़ा कर उठ जाता है। ‘दूसरी माँ’ के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा नूपुर और आस्था कृष्णा (आयुध भानुशाली) से दोस्ती करने का नाटक करती हैं, ताकि वे कृष्णा के खिलाफ सबूत जुटाने में अपने दादाजी (सुनील दत्त) की मदद कर सकें। बंसल अपहरण की एक और कोशिश करता है और किडनैपर को दवा मिली हुई कैंडी देता है। नूपुर बेहोश हो जाती है, जबकि कृष्णा और आस्था अंदर भाग जाते हैं और किडनैपर बेहोश पड़ी नूपुर को किडनैप कर लेता है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा राजेश (कामना पाठक) की अनुपस्थिति में बिमलेश (सपना सिकरवार) उसके घर की सारी जिम्मेदारी उठाती है।