बालोद : जिला निःशक्त पुर्नवास केन्द्र में दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क किया जाता है कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का निर्माण
जिला निःशक्त पुर्नवास केन्द्र (डी.डी.आर.सी) की स्थापना समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा की गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया की इस केंद्र में दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण (कृत्रिम हाथ, पैर) का निर्माण, मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का उपचार एवं मानसिक रोगियों का मूल्यांकन एवं परीक्षण कर प्रमाणित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की उक्त संस्थान में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही साथ यहाँ अध्ययनत् दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदाय भी किया जा रहा है।