November 24, 2024

निगमायुक्त ने की शहर के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा

0

शहर की स्वच्छता व बेहतर सफाई प्रबंधन हमारा प्रथम दायित्व-पवन कुमार सिंह

सिंगरौली
नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई।  उन्होने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं बेहतर सफाई प्रबंधन हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए, साफ-सुथरे शहर से ही उसकी अपनी अलग पहचान बनती है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अपने शहर को उच्च पायदान पर पहुंचाने का हम सबका सपना होना चाहिए तथा उस सपने को साकार करने के लिए पूरी इच्छाशक्ति व समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का जज्बा भी।

निगमायुक्त ने निर्देश दिया कि सफाई संबंधी कार्यो को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित जोन के सहायक एवं उपयंत्री निरंतर  स्वच्छता कार्यो की मानीटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि सफाई कार्य के दौरान उत्सर्जित अपशिष्ट का स्थल से तुरंत उठाव व परिवहन हों, कचरा स्थल पर ज्यादा समय तक पड़ा न रहें, साथ ही यह भी देखें कि जिस स्थल पर सफाई हो रही है, वहॉं पर बेहतर सफाई कार्य करते हुए स्थल की सम्पूर्ण सफाई की जाए। उन्होने कहा कि कहा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ग्राउंड लेवल पर मेरे द्वारा रोजाना मॉनिटरिंग और समीक्षा की जा रही है।  उन्होने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर वासियों को एक साथ प्रयास करने की जरूरत है।  उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र का सफाई अमला तत्परता के साथ शहर के सफाई व्यवस्था में सहयोग करे ताकि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम सिंगरौली उच्चतम स्थान प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *