September 22, 2024

पाकिस्तान में अलर्ट, तहरीक-ए-तालिबान ने दिए हमलों के आदेश, क्रिकेट खेलने पहुंची है इंग्लैंड टीम

0

 नई दिल्ली 

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तान में शहबाज सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म होने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने अपने लड़ाकों से पाकिस्तान में कहीं भी हमले करने का आदेश दिया है। उधर, टीटीपी की घोषणा के बाद पाक सरकार ने हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर कर दी हैं। टीटीपी ने अपने लड़ाकों को यह आदेश ऐसे वक्त में दिया है जब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती में है और आगामी एक दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इसके अलावा पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी अपना पदभार संभाल चुके हैं।

टीटीपी, जिसे पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है, ने कहा कि वह युद्धविराम समाप्त कर रहा है क्योंकि पाकिस्तान सरकार उसके खिलाफ लगातार हमले कर रही है। दरअसल, जून में, दोनों पक्ष अनिश्चित काल के लिए अपने युद्धविराम का विस्तार करने पर सहमत हुए थे। सोमवार को टीटीपी ने एक बयान में कहा, "चूंकि विभिन्न क्षेत्रों में मुजाहिदीन (आतंकवादियों) के खिलाफ सैन्य अभियान चल रहे हैं इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप पूरे देश में जहां कहीं भी हमले कर सकते हैं, इसलिए करें।"

टीटीपी की हमले के आदेश की टाइमिंग
टीटीपी ने अपने लड़ाकों को पाकिस्तान में कहीं भी हमले करने का आदेश ऐसे वक्त में दिया है जब इंग्लैंड की टीम पहली टेस्ट-सीरीज़ खेलने के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती में आई है। इसके अलावा कमर जावेद बाजवा की विदाई के बाद नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी अपना कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। टीटीपी ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है, "सेना और खुफिया एजेंसियां ​​रुकी नहीं हैं और हम पर हमलों को जारी रखा है। अब हमारे जवाबी हमले भी पूरे देश में शुरू होंगे।"

पाकिस्तान सरकार-टीटीपी वार्ता में क्या हुआ
पाकिस्तान ने पिछले साल अंतरिम अफगान सरकार की मदद से टीटीपी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन कोई प्रगति नहीं हो पाई थी। दोनों पक्षों ने इस साल मई में फिर से वार्ता शुरू की और इसके बाद जून में युद्ध विराम हुआ, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई क्योंकि सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कबायली क्षेत्र के विलय को रद्द करने से इनकार कर दिया।

टीटीपी क्या है?
तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) को पाकिस्तान तालिबान भी कहा जाता है। यह एक ऐसा संगठन है जिसमें कई उग्रवादी समूह शामिल हैं। इसका गठन 2007 में हुआ था। टीटीपी पाकिस्तान में एक इस्लामिक खलीफा स्थापित करना चाहता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed