संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथीतारा में हुआ मुख्यमंत्री कप का आयोजन
मंडला
शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से कम बालक तथा बालिका वर्ग की नई प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य समूचे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में 26/11/2022 को मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथीतारा प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन तथा खेल युवा ब्लाक समन्वयक एवंगंगाराम मरावी की कुशल नेतृत्व मे मुख्यमंत्री कप आयोजन रखा गया।
जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग खोखो मेंं शासकीय उच्चतर विद्यालय हाथी तारा विजेता तथा सीएम राइज स्कूल निवास उपविजेता,फुटबॉल बालक वर्ग में हाथी तारा विजेता तथा उपविजेता निवास।
कबडडी बालक वर्ग
सीएम निवास तथा उपविजेता हाथीतारा
तथा कबड्डी बालिका वर्ग
हाथी तारा विजेता उपविजेता मॉडलस्कूल निवास।
कुश्ती बालिका वर्ग मैं ललिता धुर्वे विजेता
तथा सुषमा परस्ते उपविजेता।
कुश्ती बालक वर्ग मे अमित परस्ते विजेता,शैलेंद्र भवेदी उपविजेता।
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में
विजेता हाथी तारा, उपविजेता मॉडल साइंस निवास।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में
विजेता एंजिल्स निवास तथा उपविजेता हिरनछापर रहे।
वहीं कार्यक्रम में निवास
जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी, जनपद सदस्य श्रीमती सोनकली मरावी,सरपंच उर्मिला उद्दे, शिवलालल मरावी,कुंवर दादा जी,अरुण सरोते,
राजेंद्र मर्सकोले ,बसोरा कुलस्ते, प्रभारी प्राचार्य
संगीता मैंथनिया,
रविंद्र उइके ,अंकित मसराम ,विक्रम उइके,
सुनील वरकडे, रामवती परते,सुचिता यादव आदि। साथ ही
समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं युवाओं व गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दी।