पटना-बेगूसराय में खतरनाक प्रदूषण, बिहार के इन जिलों की हवा भी जहरीली
पटना
बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राज्य के विभिन्न जिलों मेैं ठंड में बढ़ोतरी के साथ ही सुबह-शाम कोहरे की चादर छाई हुई है। इस बीच पटना, बेगूसराय, बेतिया समेत अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बक्सर, दरभंगा, मोतिहारी और सीवान में भी मंगलवार 29 नवंबर को सुबह 9 बजे एक्यूआई 400 के ऊपर है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार के अधिकतर शहरों की हवा जहरीली है। मंगलवार सुबह 9 बजे बेगूसराय में सर्वाधिक 453 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके बाद सीवान 449, दरभंगा 442, बक्सर 433,. बेतिया 405 और पटना का समनपुरा 402 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित है। वहीं, आरा, बिहारशरीफ, गया, हाजीपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर औऱ राजगीर की हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। इन शहरों में एक्यूआई 300 के ऊपर है।