September 22, 2024

‘जिंदा हूं क्योंकि खुदकुशी इस्लाम में हराम है’, आजम ने दिखाया दर्द

0

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा आमने-सामने है। रामपुर सदर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है, उससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने भाजपा पर "विपक्षी दलों के नेताओं को दबाने" का आरोप लगाया है। आजम खान ने जनता को संबोधित करते हुए अपने दर्द के बारे में भी बताया है। आजम खान लोगों से भावुक अपील करते हुए कह रहे हैं, ''मैं सिर्फ इसलिए जिंदा हूं, क्योंकि इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है। अब ये लोग मेरे पर सिर्फ एक जुल्म करना चाहते हैं, मुझे हिंदुस्तान से बाहर निकालना चाहते हैं।'' 

आजम खान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा नेता सिर्फ और सिर्फ विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। आजम खान बोले- 'ये मुझे एड़ियां रगड़-रगड़कर मारना चाहते हैं' आजम खाम मे अपने संबोधन में कहा, ''मैं सिर्फ जिंदा, इसलिए हूं क्योंकि स्लाम में खुदकुशी करना हराम है। अब मुझपर इतना जुल्म है ये मुझे हिंदुस्तान से बाहर निकालना चाहते हैं। वह मुझे मारना तो चाहते हैं लेकिन मार सकते नहीं, क्योंकि वह मुझे एड़ियां रगड़-रगड़कर मारना चाहते हैं। मेरी जान की दुश्मन बनी है ये सरकार।'' 
 
मेरी मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से तो सस्ती ही होगी।'' जनता को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, ''आप लोगों को पता भी है कि मैं जुल्म के कितने पहाड़ सह रहा हूं। वो लोग हम पर हंस रहे हैं। ये संबोधन को जलसा नहीं है। मैं अपने लोगों से इंसाफ मांगने यहां आया हूं। मुझे इस बार धोखा मत देना।'' केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खान सत्ता में रहने के दौरान रामपुर में भय का माहौल पैदा करते थे। उन्होंने कहा, आजम खान ने गरीबों और किसानों की जमीन हड़प ली लेकिन भाजपा सरकार ने उसका आतंक खत्म कर दिया है। मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा शासन के दौरान, उनकी गिनती उन मंत्रियों में होती थी, जिन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए दंगों की साजिश रची थी। अब वह सिर्फ वोट पाने के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *