November 24, 2024

नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर की उपस्थिति में हुई संपन्न

0

अनूपपुर
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रायोजन से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी के होने वाले निर्वाचन के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार 29 नवम्बर 2022 को आयोजित की गई।
          
आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना के दिषानिर्देषन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, कक्ष प्रभारी श्री महेन्द्र मिश्रा के द्वारा सम्पन्न की गई। आरक्षण कार्यवाही के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और नागरिक उपस्थित थे।  
   
नगर परिषद जैतहरी का वार्ड क्र. 01 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 02 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 03 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 08 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जनजाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित महिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *