November 24, 2024

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य सरकार आने वाले वित्त वर्ष में केंद्र से अधिकतम बजट की डिमांड करेगी

0

भोपाल

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भोपाल प्रवास के दौरान राज्य सरकार आने वाले वित्त वर्ष में केंद्र से अधिकतम बजट की डिमांड करेगी। इसके साथ ही ऋण लेने की सीमा पर छूट की मांग का प्रस्ताव भी जीएसडीपी ग्रोथ के आधार पर वित्त मंत्री को दिया जाएगा। सीतारमण के समक्ष वित्त विभाग के अफसरों की ओर से दिए जाने वाले प्रजेंटेशन में केंद्र से राज्य को अपेक्षित पेंडिंग राशि की जानकारी देकर चालू वित्त वर्ष में समय पर राशि जारी करने का आग्रह भी किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली केन बेतवा लिंक परियोजना और अटल चंबल एक्सप्रेस वे के लिए केंद्र की ओर से अधिकतम राशि की मांग की जाएगी। वित्त मंत्री सीतारमण मंगलवार को दोपहर बाद भोपाल पहुंची और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात के बाद वित्त अधिकारियों की बैठक में शामिल हुई । इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग योजनाओं में दी जाने वाली राशि रिलीज करने पर प्रजेंटेशन के साथ चुनावी साल में प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के हिसाब से अधिकतम राशि दिए जाने पर फोकस किया । पिछले दिनों हुई राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक हजार 23 करोड़ रुपये के केंद्रांश का देने का आग्रह केंद्रीय वित्त मंत्री से कर चुके हैं।

व्याख्यान माला को संबोधित करेंगी केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रवीन्द्र भवन सभागार में दत्तोपंत ठेगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला 2022 को संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता होंगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस कार्यक्रम में दत्तोपंत ठेगड़ी शोध संस्थान के निदेशक और सचिव के अलावा संगठनों के पदाधिकारी, मंत्री मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *