पान मसाला की फ्रेंचाइजी देने के नाम 60 लाख की ठगी
रायपुर
हैदराबाद के कारोबारी ने पान मसाला बेचने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रायपुर के कारोबारी से 60 लाख रुपए ठग कर लिया। शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने ठग अभिषेक अवाला के खिलाफ अमानत में खयानत और चार सौबीसी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्यामनगर निवासी दीपक जयसिंघानी (41) ने शिकायत दर्ज कराया कि हैदराबाद के उमा इंलेदंव रोड नंबर नौ बंजारा हिल स्थित मेसर्स वय इंडिया कपोर्रेशन के प्रोप्राइटर अभिषेक अवाला ने वर्ष 2018 में पान मसाला बेचने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उससे किश्तों में 60 लाख रुपए लेकर एग्रीमेंट किया किंतु न तो फेंचाइजी दिया न ही पैसे लौटाए। फोन पर बात करने पर वह टालमटोल करते रहा। परेशान होकर उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दीपक ने अभिषेक अवाला के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि फ्रेंचाइजी देने के नाम पर वह पहले भी कई कारोबारियों से लाखों रुपए ठग चुका है।उसके खिलाफ तेलंगाना राज्य के हैदराबाद सिटी थाना चंदेरघाट में धोखाधड़ी का केस 16 अक्टूबर 2017 को दर्ज है। इसके अलावा गोपालपुरम् हैदराबाद सिटी में एक मामला दर्ज ह जिसमें वह जेल भी जा चुका है।