November 24, 2024

कलेक्टर जन चौपाल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 से अधिक लोगों ने दिया आवेदन

0

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने अपने कार्यालय कक्ष में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जन चौपाल के माध्यम से जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से आए नागरिकों, ग्रामीण जनों, महिलाओं की समस्याओं को सुना और आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जन चौपाल में 40 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

जन चौपाल में कुशालपुर के दाऊ पटेल जी ने वामन राव लाखे वार्ड 66 में सड़क मरम्मत कराने, वृंदावन नगर निवासी विजय सोना ने चबूतरा निर्माण करने हेतु आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने एस.डी.एम रायपुर को फोन कर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार सालिकराम सोनकर ने धान खरीदी केंद्र रवेली में भवन निर्माण कराने, मंगल विहार कॉलोनी अमलीडीह के विजय बठेजा ने कॉलोनी के मुख्यमार्ग में असामाजिक तत्वों का दिन भर जमावड़ा रहने की शिकायत की जिसपर कलेक्टर ने प्रकरण को उचित प्रतिवेदन के लिए भेजने की जानकारी दी। इसी तरह खरोरा निवासी कमरून खान ने मकान पर कब्जा वापस दिलाने, वाटिका नगर कोटा के निवासियों ने घर के पट्टे के लिए, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने ग्राम मांढर में औद्योगिक जल बहाव पर प्रभावी रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *