November 24, 2024

बिहारः गांवों में आज से स्मार्ट बिजली प्रीपेड मीटर, सीएम नीतीश देंगे 15871 करोड़ की इन योजनाओं की सौगात

0

 पटना 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा क्षेत्र की 15 हजार 871.24 करोड़ की योजनाओं की सौगात जनता को देंगे। इसमें 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ भी करेंगे।

समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव भी रहेंगे। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के तहत 92.71 करोड़ की लागत से दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के तहत 182.84 करोड़ की लागत से पटना, भागलपुर, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में निर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे। 
 

समारोह में 1099. 42 करोड़ रुपए की लागत से पटना क्षेत्र में बने नए ग्रिड उपकेंद्र और संबद्ध संचरण लाइनों का उद्घाटन होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) की 1164.05 करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *